उत्तर प्रदेश के महोबा। ममेरे भाई की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार मामा-भांजे को झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सूपा रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश कर रही है। थाना महोबकंठ के नेकपुरा गांव निवासी मेवालाल (40) अपने ममेरे भाई आकाश की शादी की तैयारियों में जुटा था। रविवार को वह रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के लिए अपने भांजे आजाद के साथ बाइक से थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव जा रहा था। तभी हाईवे पर सूपा रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान दुर्घटना को अंजाम देने वाला चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई और एक की जान चली गई। घायल आजाद ने बताया कि मेवालाल के ममेरे भाई आकाश की शादी दो मई को तय है। जिसकी तैयारियां चल रही थी। रिश्तेदारों को कार्ड बांटने जाते समय हादसा हुआ। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मामले की छानबीन चल रही हे