उत्तर प्रदेश के खन्ना महोबा भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार की शाम मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। तेज आंधी के साथ कस्बा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इससे लोगो को गर्मी से तो निजात मिली लेकिन जिन किसानों की फसलें अभी खेतों में मौजूद हैं वह बर्बाद हो गईं।शाम के समय आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगीं और ओलावृष्टि शुरू हो गई। कस्बे के साथ ही ग्योड़ी, बन्नी, इलाहीपुरा समेत कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। इस दौरान कंचा के आकार के ओले गिरे। अभी भी कुछ किसानों की फसलें खेतों में हैं। इन किसानों ने देरी से रबी फसल की बुवाई की थी। जिससे उनकी फसल समय से घर नहीं पहुंची। ओलावृष्टि से इन किसानों की फसलें तबाह हो गईं। इससे किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने उन्हें तबाह कर रख दिया है। लाभ तो दूर अब फसल की लागत निकालना मुश्किल होगा। वहीं तेज हवा के साथ बारिश होने से तमाम स्थानों पर लोगों के टीन, टप्पर हवा में उड़ गए। लोगो का बहुत ही नुकशान हुआ हे किसान तो बर्बाद ही हो गया हे