उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में बयान दर्ज कराने आई जनपद हरदोई की एक युवती नग्न अवस्था में सड़क किनारे अचेत मिली। युवती को अगवाकर नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। उसे छतरपुर अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर एसपी अपर्णा गुप्ता, सीओ हर्षिता गंगवार व थाना पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। जानकारी के अनुसार, जनपद हरदोई निवासी युवती छतरपुर में रहकर प्राईवेट जॉब करती थी। यहां से अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा कर लिया और अचेत अवस्था में महोबा जिले के थाना अजनर के गांव चमरूआ के पास सड़क किनारे फेंक गए। लोगों ने युवती को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की आशंकालोगों ने युवती के शरीर पर कपड़ा डाला। इसके बाद में पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीक के सीएचसी नौगांव पहुंचाया। यहां से डॉक्टर ने छतरपुर रेफर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने युवती को अगवाकर नशीला पदार्थ खिलाने के बाद गैंगरेप किया और मरणासन्न हालत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे