उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अजनर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव में बीड़ी पीने के लिए माचिस न देने के विवाद में दबंग ने युवक की लातघूसों से मारपीट व जमीन पर पटककर हत्या कर दी।गांव के ही धर्मेंद्र ने शराब के नशे में बीड़ी जलाने के लिए बालादीन से माचिस मांगी, तो उसने माचिस देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे एक बार फिर धर्मेंद्र नशे में धुत होकर बालादीन के घर पहुंचा।इसके बाद दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुए पत्थर फेंकने लगा। इस पर पिता हरलाल बाहर निकाला और विरोध किया, तो दबंग ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया। इससे वह गिर गया। शोर-शराबा सुनकर पिता को बचाने दौड़े छोटे बेटे केशव (35) के साथ भी दबंग ने लातघूसों से मारपीट कर दी।
अंधेरे में भाग निकला आरोपी सीने में लात मारते हुए जमीन में पटकने से केशव अचेत होकर गिर गया। तब आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। परिजन गंभीर हालत में केशव को मध्यप्रदेश के नौगांव अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे