उत्तर प्रदेश के महाराजगंज परतावल। क्षेत्र के धरमपुर भैंसा पुल के पास संचालित अस्पताल पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा डाला। अवैध रूप से संचालित होने पर अस्पताल को सील कर दिया गया।परतावल-महराजगंज मार्ग पर धरमपुर भैंसा पुल के पास एक अस्पताल है। एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सूचना मिली कि यह अस्पताल अवैध रूप से चलाया जा रहा है। एसीएमओ ने सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी के साथ सोमवार को अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान संबंधित अस्पताल के संबंध में कोई कागजात नहीं पेश की गई। अस्पताल में आधा दर्जन मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि भर्ती मरीजों को सीएचसी भेजकर अस्पताल को सील कर दिया।।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।