उत्तर प्रदेश के महाराजगंज घुघली। मेदिनीपुर गांव में घूरे में रखी आग से उठी चिंगारी से चार झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। झोपड़ी में रखा समान, कपड़ा जल गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। मंगलवार सुबह 11 बजे गांव के पूरब घूरे में राख फेंक दी गई थी। इसमें आग सुलग रही थी। जो सुलगते-सुलगते तेज हो गई और तेज हवा के साथ आग पकड़ ली। इसमे ंनारायण, ध्रूप, चुल्लाही व फेकू की झोपड़ी जलकर राख हो गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।