उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर पूरा शहर अपने अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम रैली के तहत देशभक्ति के रंग में ओतप्रोत होने जा रहा है। इसके तहत सबसे पहले मोतीझील में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा।पहले यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे प्रस्तावित था। राष्ट्रगान के बाद रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह रैली पूरे शहर में घूमेगी।इसमें बड़ी संख्या में शहरी और कई विभागों की झांकियां शामिल होंगी। देशभक्ति थीम पर सजीं झांकियों का फूल बरसाकर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।झांकियों के माध्यम से शहर की आयुध कंपनी लघु शस्त्र निर्माणी और पैराशूट निर्माणी में बनने वाले हथियारों और उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। दिनभर के कार्यक्रम के बाद शाम को घरों में दीपक भी जलाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली में शामिल लोगों को पौधे दिए जाएंगे।ये है रैली का मोतीझील लॉन, मधुराज हॉस्पिटल, दि चाट चौराहा आर्यनगर, गैस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल, गोपाला गेस्ट हाउस, रैना मार्केट, कंपनी बाग चौराहा, रानीघाट चौराहा, राजीव पेट्रोल पंप तिलकनगर, आर्यनगर चौराहा, बेनाझाबर चौकी, हर्षनगर पेट्रोल पंप, अशोकनगर होते हुए यूनाइटेड बैंक तिराहा, पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड, गुमटी गुरुद्वारा चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, संगीत टॉकीज, डिप्टी का पड़ाव चौराहा, कोपरगंज से घंटाघर, नयागंज, बिरहाना रोड, फूलबाग, फलमंडी, झाड़ी बाबा पड़ाव, पनचक्की चौराहा, माल रोड चौराहा, कैनाल रोड, घंटाघर, टाटमिल चौराहा, ट्रांसपोर्टनगर चौराहा, किदवईनगर चौराहा, साइट नंबर एक चौराहा, सोटेवाला हनुमान मंदिर चौराहा, गोशाला चौराहा, दीप टाकीज चौराहा, नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट, गोविंदपुरी नयापुल, फजलगंज चौराहा, चारखंभा चौराहा।