उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अभिषेक पांडेय बतौर प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं।
बृहस्पतिवार को एक तीमारदार ने ब्लड बैंक में पांच हजार रुपये लेकर खून दिए जाने की शिकायत की। इस पर अस्पताल प्रशासन के लोगों ने ब्लड बैंक से दो दलालों सीतापुर निवासी अजय कुमार और लखनऊ निवासी लवकुश वर्मा को पकड़ा।दरोगा नवनीत के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि अजय ने तीमारदार से एक यूनिट ब्लड के एवज में पांच हजार रुपये लिए थे। इसके बाद उसने डोनर लवकुश को बुलाकर मरीज के तीमारदार को खून दिलाया था।राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की दलाली कर रहे दो लोगों को अस्पताल प्रशासन ने पकड़ा। आरोपियों को विभूतिखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया।