उत्तर प्रदेश के लखनऊ के महानगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को युवती ने वीडियो कॉल की और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद सेक्सटॉर्शन गैंग ने वीडियो के बल पर पीड़ित से 3.64 लाख रुपये ऐंठ लिए। आजिज आकर पीड़ित ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार, कुछ दिन पहले व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल आई। इसे उठाते ही एक युवती नग्न हालत में दिखी तो कॉल काट दी। कुछ देर बाद एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को नई दिल्ली साइबर क्राइम का इंस्पेक्टर एसएन श्रीवास्तव बताया। उसने कहा कि उनके खिलाफ एक युवती ने शिकायत की है और उनका अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ है। एक यूट्यूबर संजय सिंह का नंबर देते हुए बात करने को कहा। डरे-सहमे पीड़ित ने कॉल की तो जालसाज ने वीडियो वायरल होने से रोकने के लिए 71,500 रुपये की मांग की। ठगी से अंजान पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनको बताया कि तीन अश्लील वीडियो है और 1.43 लाख रुपये जमा करने होंगे। बदनामी से बचने के लिए पीड़ित ने रकम जमा कर दी। अगले दिन कॉल कर पीड़ित को बताया कि वीडियो बनाने वाली युवती ने खुदकुशी कर ली है और उसके घरवाले धरने पर बैठे हैं। पांच लाख की मांग कर रहे हैं, किसी तरह ढाई लाख पर मनाया गया है, जो आपको देने होंगे। पीड़ित ने 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी मांग बढ़ती गई तो पीड़ित को ठगी का शक हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही हे