उत्तर प्रदेश के लखनऊ। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर बुधवार को भाई संग बाइक पर जा रही छात्रा से शोहदों ने सरेराह छेड़छाड़ की। विरोध पर पहले बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर छात्रा के भाई को पीटने लगे। छात्रा ने जब भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसको भी पीट दिया। राहगीराें ने दोनों शोहदों को दबोच लिया। पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मड़ियांव गांव निवासी छात्रा कॉलेज से ऑटो पकड़कर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर पहुंची थी। यहां पर वह अपने भाई के आने का इंतजार कर रही थी। तभी वहां पर एक बाइक से दो युवक पहुंचे और अश्लील टिप्पणी कर छेड़खानी करने लगे। छात्रा नजरअंदाज करती रही। तभी उसका भाई पहुंच गया। वह उसको बाइक पर बैठाकर जैसे ही आगे बढ़ा तो शोहदे उसका पीछाेेे कर कमेंट करने लगे। विरोध पर उसकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद दोनों मिलकर छात्रा के भाई को पीटने लगे। छात्रा ने उनसे भिड़ने का प्रयास किया लेकिन उसको भी आरोपियों ने पीट दिया। ये देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में पोषक व रवि शामिल हैं। एक बात ये भी सामने आ रही है कि बाइक में टक्कर लगने की वजह से विवाद हुआ था पुलिस मामले की जांच कर रही हे