उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे मोहनलालगंज। डेबरिया गांव में शुक्रवार को दबंगों ने घर में घुसकर रामकरन रावत (22) की पीटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त परिजन खेत में कटाई करने गए थे युवक के कत्ल से नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। देर रात करीब 9.30 बजे पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। मृतक के पिता कालिका की तहरीर पर पड़ोसी उमाशंकर, शत्रोहन, गंगाविशुन और अमित पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। उमाशंकर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में युवती के परिजनों ने भी मृतक के खिलाफ तहरीर दी है रामजीत ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामकरन मजदूरी करता था। उसका प्रेम संबंध गांव की ही एक युवती से था। शुक्रवार सुबह परिजन पिता कालिका के साथ खेत में कटाई करने गए थे। इस दौरान घर पर रामकरन अकेला था। दोपहर करीब तीन बजे रामकरन की प्रेमिका के पिता व भाई घर में घुस गए। रामकरन को घसीटकर बाहर निकाला और खड़ंजे पर ले जाकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
खून से लथपथ रामकरन किसी तरह खुद को बचाते हुए घर के अंदर भागा और चारपाई पर गिर गया। यह देख आरोपी भाग निकले। शाम करीब पांच बजे खेत से परिजन लौटे तो रामकरन को खून से लथपथ देखकर होश उड़ गए। आननफानन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन कुछ देर में ही रामकरन ने दम तोड़ दिया।युवती के परिजन साजिशन शाम को थाने पहुंचे। रामकरन पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसमें बताया कि उनके परिवार की युवती की शादी तय हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर बृहस्पतिवार को रामकरन ने घर पर हंगामा किया और युवती से बदसुलूकी की। रामकरन के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव को कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया और केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पिटाई से घायल रामकरन की पीठ, पैरों व सिर में गंभीर चोटें लगी थीं। मृतक के परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय उसका घरेलू इलाज करने में जुटे रहे। तब तक रामकरन की मौत हो चुकी थी। पुलिस छेड़छाड़ की जांच करने पहुंची। मामले की जांच की जा रही हे