उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे बाराबंकी। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में आठ और पॉजिटिव मिले। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। अब एक्टिव केस बढ़कर 33 हो गए हैं। तीन लोगों के स्वस्थ होने का दावा भी किया गया है। शुक्रवार को जिले में करीब 488 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। शाम को आई रिपोर्ट में रामसनेहीघाट में एक, जाटा बरौली में एक, हरख में एक, टिकैतनगर में एक, दरियाबाद में एक और शहरी क्षेत्र में तीन पॉजिटिव पाए गए। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोग से बचाव का एकमात्र उपाय बचाव है। घरों से निकलें तो मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में दो गज की दूरी का पालन करें। लोग लापरवाही कर रहे हे इसीलिए तेजी से बढ़ रहे हे केस