उत्तर प्रदेश के रायबरेली। शहर रायबरेली। नगर निकाय चुनाव के बाद अब मतगणना 13 मई को है। इसके पहले निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराए जाने को लेकर मांग उठने लगी है। कांग्रेसियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देकर सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना कराए जाने की मांग की। डीएम ने भरोसा दिलाया कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी।नगर पालिका परिषद रायबरेली के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर ने ज्ञापन देकर डीएम को बताया कि जिस प्रकार जनता का सहयोग मिला है, उससे मुझे विश्वास है कि मैं भारी मतों से चुनाव जीतूंगा। प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि मतदान चाहे जिसके पक्ष में हो हमारा प्रत्याशी ही जीतेगा। इन लोगों का खुला कहना है कि मतगणना में भाजपा उम्मीदवार शालिनी कनौजिया को ही जीत का प्रमाण पत्र मिलेगा, क्योंकि हमारी सरकार है। आशंका है कि मतगणना में बेइमानी हो सकती है। इसलिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराई जाए।