उत्तर प्रदेश के लखनऊ मोहनलालगंज। कलंदरखेड़ा के पास पोल पर चढ़े संविदाकर्मी गौरव की करंट से मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने जिंदा होने की बात कहकर हंगामा किया और सीएचसी से अस्पताल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है कि दौलतखेड़ा के गौरव को शट डाउन होने की बात कहकर मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा दिया गया। अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई।गौरव नादरगंज सब स्टेशन में संविदा पर तैनात था। वह दो दिन के अवकाश पर आया था। बुधवार दोपहर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉलकरने वाले ने कलंदरखेड़ा कनकहा के पास बिजली लाइन ठीक करने को कहा।वह वहां पहुंचा तो शटडाउन होने की बात कही गई। इसके बाद गौरव को पोल पर चढ़ा दिया गया। तार छूते ही गौरव को 11 हजार वोल्ट का तेज झटका लगा। उसका हाथ झुलस गया और वह सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट लगी।मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीओ सहेंद्र के मुताबिक, कर्मचारी लाइन ठीक करने के लिए किसके कहने पर व क्यों खंभे पर चढ़ा। लाइन में खराबी थी तो किसी ने शिकायत की या नहीं। इन बिंदुओं पर जांच की जाएगी। पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी।