उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में यूपी में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा है। कहीं पानी का संकट है तो कहीं आटा चक्की से लेकर अन्य लघु उद्योग ठप हो गए हैं। ग्रामीण इलाके में जहां 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, वहां बमुश्किल आठ से 10 घंटे बिजली मिल रही है अवध के अधिकतर जिलों में बिजली आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा है। ओवर लोडिंग से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। उपभोक्ताओं को बार- बार ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, में ग्रामीण इलाके में औसतन 12 से 13 घंटे बिजली मिल रही है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही। ग्राीण इलाके को 18 घंटे के बजाय 15 से 16 घंटे बिजली मिल रही है।औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग फीडर हैं। जहां 24 घंटे का रोस्टर है। बिजली आपूर्ति 23 से 23.30 घंटे तक हो रही है। डीवीवीएनएल निदेशक तकनीकी बीएम शर्मा का कहना है कि बिजली की कमी नहीं है। रोस्टर से 30 से 45 मिनट तक अंतर हो सकता है, जिसकी वजह ब्रेक डाउन व फॉल्ट हैं। मथुरा में शहरी क्षेत्र में छह से सात घंटे की कटौती की जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 10 घंटे की कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या से भी ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ रहा है। अधीक्षक अभियंता (नगरीय) मनोज कुमार ने बताया कि लगातार डिमांड बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र के लगभग सभी फीडर ओवरलोड हैं। इससे फाल्ट न हो इसके कारण कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है, ताकि फीडर में फाल्ट न हो। देहात क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रभाकर पांडेय का कहना है कि देहात में मानक के हिसाब से सप्लाई की जा रही है। जर्जर तारों के कारण फाल्ट हो जाते हैं। यही हाल फिरोजाबाद, मैनपुरी आदि जिले का भी है। अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि प्रताप ने बताया कि शहर में 24 घंटे के सापेक्ष 22.30 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। कानपुर। कानपुर क्षेत्र में कागज में रोस्टर के अनुसार बिजली देने का दावा किय जा रहा है, लेकिन हकीकत में पांच से सात घंटे की कटौती चल रही है। फर्रुखाबाद शहर में 23.30 घंटे, तहसील स्तर पर 20.15 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 17.15 घंटे बिजली दी जा रही है। अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने बताया कि जर्जर तार, बंच केबल व ओवरलोडिंग की वजह से फीडरों पर में ग्रामीण क्षेत्र के कई फीडरों पर तो 10 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही। अधीक्षण अभियंता एके वर्मा ने बताया कि जर्जर तार, तेज हवा से फाल्ट व ओवरलोडिंग की वजह से ट्रिपिंग बढ़ गई है। इटावा में शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षएत्र में 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। औरैया में 14 घंटे आपूर्ति मिल रही है। औद्योगिक क्षेत्र एनटीपीसी दिबियापुर का फीडर अलग से होने के कारण वहां बिजली पर्याप्त मिल रही है। अधिशासी अभियंता लेखराज ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोड बढ़ा हुआ चल रहा है, जिससे ट्रांसफार्मर अधिक लोड के कारण खराब हो रहे हैं, उन्हें बदलवाने में लगभग दो घंटे का समय लग जाता है। कन्नौज में कटौती जारी है। बमुश्किल 15 घंटे की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 10 घंटे की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्नाव में 24 घंटे में मात्र 10-12 घंटे ही आपूर्ति दी जा सकी। अधीक्षण अभियंता विवेक अग्रवाल का कहना है कि लोकल फाल्टों होने की मरम्मत के कारण शटडाउन लेने से निर्धारित घंटों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हरदोई में ग्रामीण इलाके में 018 के स्थान पर 12 से 14 घंटे बिजली मिल रही है। अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार डोलका ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति हो रही है, लोकल फाल्ट के कारण समस्या आ रहीं हैं। उनको दूर कराया जा रहा है। इसी तरह बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट में अधिकांश फीडर हर घंटे में चार-पांच बार ट्रिप हो रहे हैं। ऐसे में कई घंटे बिजली गायब रहती है।