उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे बीकानेर हाईवे पर रविवार शाम को कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में लखनऊ निवासी दो परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां को एक मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। तेलीबाग निवासी रजनीकांत शनिवार को मां व बहन और कृष्णानगर निवासी सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी मिंटू, बेटे रुद्र व सक्षम और उनके बड़े भाई की बेटी नैंसी को लेकर बालाजी दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद रजनीकांत बीकानेर स्थित ससुराल शादी में शामिल होने जा रहे थे।रजनीकांत के दोस्त राजीव सिंह उर्फ राजू ने बताया कि कार रजीनकांत ही चला रहा था। बीकानेर हाईवे पर पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुस। हादस में रजनीकांत की मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य लोग आईसीयू में भर्ती हैं।राजू ने बताया कि रजनीकांत और सूर्य प्रताप सिंह दोनों साउथ सिटी स्थित निजी स्थान पर साथ में काम करते हैं। दोनों में अच्छी दोस्ती है। इसके चलते सूर्य प्रताप की कार लेकर उनके परिवार को भी ले गए थे।पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे