उत्तर प्रदेश के लखनऊ एटीएम काटकर 39.58 लाख रुपये पार करने के मामले में एक अहम जानकारी मिली है। गिरोह का सरगना एटीएम बाबा उर्फ सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा भोजपुरी इंडस्ट्री के एक अभिनेता का बचपन का दोस्त निकला। सुधीर पर केस दर्ज होते रहे और वह जेल जाता रहा, लेकिन ये दोस्ती नहीं टूटी।केस की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने इस संबंध में उस अभिनेता से भी फौरी तौर पर पूछताछ की। इसमें उसने ये बात स्वीकारी भी। उधर, पुलिस की जांच में सामने आया जब सुधीर जेल में बंद हुआ था तो उसकी दोस्ती मेवाती गैंग से हुई थी। जब वह बाहर निकले तो सभी मिलकर एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम देने लगे।तीन अप्रैल को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर गिरोह ने रकम पार की थी। पुलिस ने मंगलवार को वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को जेल भेजा था। मुख्य आराेपी छपरा निवासी सुधीर मिश्रा, उसकी पत्नी रेखा मिश्रा समेत नौ आरोपी फरार हैं। इसमें चार मेवाती हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंद दिनों तक सुधीर बिहार पुलिस में सिपाही रहा था। उस पर एक के बाद एक 11 केस दर्ज हुए। इसमें चोरी, डकैती, हत्या की कोशिश, अपहरण जैसे गंभीर केस शामिल हैं। सुधीर एटीएम में तकनीकी खराबी कर रकम पार किया करता था। जब वह इन मामले में जेल गया तो वहां मेवाती गैंग से उसकी मुलाकात हुई थी। मेवाती गैंग एटीएम काटते थे। तब से सुधीर भी गिरोह बनाकर मेवातियों की मदद से एटीएम काटने का काम शुरू कर दिया। गुर्गों से वारदात को अंजाम दिलाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे