उत्तर प्रदेश के लखनऊ। हजरतगंज में डालीबाग स्थित डीजीपी आवास से कुछ मीटर की दूरी पर राज्य संपत्ति विभाग की दो मंजिला जर्जर बिल्डिंग का एक छज्जा बुधवार रात अचानक भरभरा कर ढह गया। इसमें चार लोग फंस गए।सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन लोगों को कुछ ही देर में सकुशल रेस्क्यू कर लिया, जबकि एक बुजुर्ग महिला को हाइड्राेलिक प्लेटफार्म की मदद से निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। बिल्डिंग की हालत को देखते हुए फिलहाल खाली करा लिया गया है।डीजीपी आवास के ठीक पीछे सालों पुरानी ड्राइवर कॉलोनी में दो मंजिला रिहायशी बिल्डिंग है। इसके दो फ्लोर पर कई कमरे बने हुए हैं।दोपहर से हो रही बारिश के चलते रात करीब आठ बजे दूसरी मंजिल के कमरा नंबर-12 का छज्जा अचानक भरभरा कर ढह गया। इससे कमरे में मौजूद चार लोग रामदुलारी, राधेश्याम, रोहित और नीलम फंस गए।वहीं, दूसरे कमरे में मौजूद नम्रता, ईशु, आर्यन और आयुष किसी तरह शोर मचाते हुए नीचे भागे। शोर होते ही कॉलोनी में रहने वाले लोग मदद के लिए पहुंच गए। सूचना पर हजरतगंज पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद राधेश्याम, रोहित और नीलम को निकाल लिया, जबकि बुजुर्ग रामदुलारी को चलने में दिक्कत थी। कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से हाइड्रालिक प्लेटफार्म मौके पर पहुंच गया। सीएफओ मंगेश कुमार ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से दूसरी मंजिल तक पहुंचे और बुजुर्ग रामदुलारी को सकुशल रेस्क्यू किया जा सका।