उत्तर प्रदेश के लखनऊ के केदारनाथ मेें होटल बुकिंग के नाम पर जालसाजों ने आलमबाग के जितेंद्र विक्रम सिंह से 57 हजार रुपये ठग लिए। आलमबाग में कैलाशपुरी निवासी जितेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, बेटे सुमित को केदारनाथ यात्रा के लिए होटल बुक कराना था। ऑनलाइन सर्च करने पर सुनील गेस्ट हाउस का नंबर मिला।नेट से मिले नंबर पर कॉल करने पर भारी भीड़ होने का हवाला देते हुए गेस्ट हाउस कर्मी ने सुमित से ऑनलाइन 57 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिया।इसके अलावा आशियाना के रजनीखंड में अशोक कुमार पांडेय को ठगों ने बैंककर्मी बनकर बात की और एक एप डाउनलोड कराया। एप के माध्यम से उनके खातों से संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर 72 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे