उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मड़ियांव इलाके के केशव नगर स्थित कबाड़ मार्केट में शुक्रवार देर रात करीब 12:50 पर अचानक आग लग गई । मार्केट से आग की तेज लपटें और धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और फायर व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। बीकेटी इंदिरा नगर फायर स्टेशन से 6 गाड़ियां रवाना की गईं । मौके पर टीम पहुंची तो आग भीषण रूप धारण कर चुकी था। आनन-फानन में हजरतगंज चौक और गोमती नगर फायर स्टेशन को सूचना दी गई। गई देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। आग कैसे लगी इसकी अभी जानकारी नहीं हो सकी। दमकल की 10 गाड़ियां देर रात तक मौके पर पहुंच गई थीं, वही मडियांव , अलीगंज, जानकीपुरम थाने की पुलिस भी बुला ली गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही हे