लखनऊ लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा गत 9 फरवरी को 92 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 18 केंद्रों पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली थी।इसके साथ ही कई कमियां मिली थीं। संस्थान प्रशासन ने जांच के बाद परीक्षा निरस्त कर दी थी। हालांकि, कंपनी को काली सूची में नहीं डाला गया। वही कंपनी फिर से 11 मार्च को परीक्षा कराएगी। शनिवार को 12 से दो बजे तक स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा होगी। इसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।परीक्षा में संस्थान प्रशासन ने अपने स्तर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। मॉकड्रिल कराई जा रही है। स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जा रही है।परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकाॅपी की दुकानें परीक्षा के समय बंद रहेंगी। निदेशक ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, बनारस व एनसीआर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकाॅपी की दुकानें परीक्षा के समय बंद रहेंगी। जिससे फिर कोई गड़बड़ी न हो
I’m extremely impressed with your writing skills and also with the format on your weblog. Is this a paid subject or did you customize it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to peer a great blog like this one nowadays!