चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे एक हादसा हो गया जिसमे पति पत्नी दोनों ने एक साथ दुनिया छोड़ दी ऐसा कम लोगो के साथ ही होता हे एक साथ जाए चित्रकूट जिले में दर्दनाक हादसे के बाद जैसे ही रिटायर्ड मेजर व उनकी पत्नी के शव घर पहुंचे तो भीड़ लग गई। परिजन चीखते हुए शवों से लिपट गए। परिजनों ने कहा कि जीवन भर का साथ निभाने के साथ एक साथ दोनों ने दुनिया भी छोड़ दी। मऊ के गायत्रीनगर मोहल्ला निवासी यमुना प्रसाद वर्ष 2013 में सेना से मेजर पद से रिटायर्ड होने के बाद यहीं रहने लगे थे। उन्होंने बेटी और बेटों का विवाह कराया। दोनों बेटे मऊ में ही व्यापार करते हैं सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही आवास पहुंचे, तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोनों को अंतिम संस्कार होगा।
झांसी-मिर्जापुर हाईवे किनारे बरगढ़ से लेकर भरतकूप तक कई स्थानों पर बीच रोड पर अन्ना मवेशी बैठे रहते हैं। कई मवेशी तो अचानक वाहनों के सामने आ जाते हैं। इससे दर्दनाक हादसे हो जाते हैं। ऐसी ही घटना में मऊ थाना क्षेत्र के पति और पत्नी की मौत हो गई। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सैकड़ों गांव पड़़ते हैं। इन गांवों के अन्ना मवेशी बीच सड़क में आकर बैठ जाते हैं। मऊ क्षेत्र के कोनिया सहित रामनगर, भौरी सहित जिला मुख्यालय के कालूपुर गांव के पास मवेशी बीच सड़क में बैठे देखे जाते है। कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है। तीन माह पहले मऊ क्षेत्र में मवेशी सामने आ जाने से एक कार अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गई थी। इससे बांदा जिले के मुहरावा चौकी में तैनात दरोगा की मौत हो गई थी। अहिरी गांव के पास मवेशी आ जाने से बाइक अनियंत्रित होने से गिर गई थी। इससे एक युवक की मौत हो गई थी।
शहर के प्रयागराज मार्ग पर अन्ना मवेशी से टकराने पर एसडीएम कॉलोनी निवासी एक बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी है। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर अन्ना मवेशी से टकराकर कार पलट गई। इस हादसे में रिटायर्ड मेजर और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि पौत्र-पौत्री और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखकर प्रयागराज रेफर कर दिया है। मऊ के गायत्री नगर निवासी मोबाइल कारोबारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त मेजर यमुना प्रसाद (58), मां मीना देवी (55), पुत्र मोहित (14), पुत्री वैष्णवी (10) 28 फरवरी को प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया सेरलपुर में ब्याही बहन मंजू के देवर के वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। सोमवार को बहन के पति प्रदीप कुमार अपनी कार से सभी को लेकर मऊ छोड़ने आ रहे थे।
झांसी–मिर्जापुर हाईवे के मऊ कस्बे से तीन किलोमीटर पहले कटिया के पास अचानक सामने अन्ना मवेशी आ गया। मवेशी से कार टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इससे कार सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। राहगीरों की मदद से पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने रिटायर्ड मेजर और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही हे