उत्तर प्रदेश के कानपुर मे एक कॉम्प्लेक्स मे आग लग गयी आग इतनी भयानक थी आस पास सब कुछ जलकर राख हो गया कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टॉवर में बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से अरजन टॉवर, मसूद कॉम्प्लेक्स, नफीस टॉवर और हमराज कांप्लेक्स व इससे जुड़े सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स को भी अपने चपेट में ले लिया था हमराज जाने वाले रास्तों को खोल दिया गया है। आसपास की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि सीएफओ दीपक शर्मा की मौजूदगी में आठ दमकल तैनात रहेंगी। दुकानों से माल निकालने का सिलसिला शुरू किया गया। इस दौरान व्यापारी अग्निशमन विभाग की टीम की मौजूदगी में सुरक्षा उपकरणों के साथ बंद पड़ी दुकानों से रेडिमेड कपड़ों को निकालने में लगे रहे। एआर टॉवर के बेसमेंट में 18 दुकानें हैं, जिसमें एक खाली थी। बाकी बची 17 में से 9 दुकानों में आग पहुंची थी, जबकि आठ को बचा लिया गया था। इसी तरह से नफीस टॉवर के बेसमेंट में 15 दुकानों से माल निकाला गया। टॉप फ्लोर पर स्थित एक दुकान का माल सुरक्षित मिला। एआर में कुल 82 और नफीस में 38 दुकानें थीं। मसूद टॉवर और हमराज कॉम्प्लेक्स को जर्जर घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते इन टावरों गेट में ताला बंद कर सील करने के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दोपहर बाद कुछ व्यापारियों ने मसूद टावर में दुकान के बचे होने की बात कहते हुए माल निकालने पहुंचे,प्रभावित इमारतों में सुरक्षित बचे कपड़ों को बाहर निकालने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया जाएगा। पुलिस जांच मे जुटी हे मामले की छानबीन चल रही हे