उत्तर प्रदेश के ललितपुर तालबेहट। बुधवार की रात अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने प्रभारी तहसीलदार की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वह बाल-बाल बच गए। सूचना पर मौके पर गई पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया। बुधवार को रात में प्रभारी तहसीलदार घनेंद्र तिवारी कार से जा रहे थे। उसी समय गैस गोदाम के पास उनकी गाड़ी को देखकर एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन लेकर भागा। जिससे वह अंनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर से प्रभारी तहसीलदार की गाड़ी में टक्कर मार दी। जब तक तहसीलदार और उनके सुरक्षाकर्मी कार से बाहर निकलते तब तक ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उक्त ट्रैक्टर को कोतवाली ले आई। जिसे बाद में तहसीलदार ने सीज करके सूचना कार्रवाई हेतु जिला खनन अधिकारी को भेज दी। अवैध खनन का कारोबार व्यापक पैमाने पर चलने की सूचना मिल रही है। खनन माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा।