हरियाणा के शाहाबाद। कालाअंब में हुई भारी बरसात के बाद मारकंडा नदी में 11 जुलाई को आई बाढ़ से लाडवा रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज रखे 18 लाख के आलू खराब हो गए हैं। बाढ़ के पानी से कोल्ड स्टोरेज के अंदर लगी मशीनें और ट्यूबवेल भी खराब हो गया। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज के भवन को भी नुकसान हुआ है। मंगलवार को पीड़ित कोल्ड स्टोरेज मालिक ने सरकार से नुकसान आंकलन पर मुआवजे की मांग की है। गुरु नानक कोल्ड स्टोरज के मालिक दया सिंह गाबा ने बताया कि 11 जुलाई को आई बाढ़ में उनके कोल्ड स्टोरेज में करीब छह फीट पानी भर गया था। पानी का बढ़ता जलस्तर देख उन्होंने सभी लेबर को कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकलने को कहा। लाडवा रोड से पानी निकलने के बाद उन्होंने आज पंप द्वारा कोल्ड स्टोर में भरा पानी भी बाहर निकलवाया है। पानी निकलने के बाद उन्होंने जब अपने कोल्ड स्टोरेज का गेट खोल कर देखा, तो कोल्ड स्टोरेज की तीन दीवारें गिर गई हैं। भवन को काफी नुकसान हुआ है। स्टोर में रखी थी आलू की चार हजार बोरिया दया सिंह गाबा ने बताया कि उनके कोल्ड स्टोर में 4000 आलू की बोरियों को स्टोर करके रखा हुआ था। अब बाढ़ के पानी में उनका करीब 18 लाखों रुपए का आलू बर्बाद हो गया है। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग व मशीने नष्ट हो गई है और करीब चार लाख रुपए मूल्य का ट्यूबवेल भी खराब हो गया है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस प्राकृतिक आपदा से उनके कोल्ड स्टोरेज, आलू, मशीनरी और ट्यूबवेल को हुए नुकसान का मुआवजा देकर मदद की जाए।