राजस्थान के कोटा की छह साल की अनुभूति को पेड़ों से इतना लगाव है कि वो अपने माता पिता से कोई गुड़िया या खिलौना नहीं बल्कि पेड़ मांगती है। अब तक 638 पेड़ लगा चुकी है। इस छोटी बच्ची का कहना है कि 2031 तक 50 हजार पेड़ लगाऊंगी। यह मेरी इच्छा है, जिसके लिए मैंने अभी से पेड़ लगाना शुरू कर दिया है।खिलौने और गुड़िया से खेलने की उम्र मैं प्रकृति के प्रति इतनी दीवानगी की खिलौने की छह साल की बच्ची पेड़ मांगती है। कोटा के रावतभाटा में NPCIL के साइंटिफिक ऑफिसर विकास सिंह और निष्ठा सिंह की छह साल की बेटी अनुभूति आज तक 638 पेड़ लगा चुकी है।चार साल की उम्र में अनुभूति को पेड़ लगाने की इच्छा हुई थी, जिसे माता-पिता ने बच्चे का शौक मानकर पूरा किया और उसकी इच्छा के अनुरूप पेड़ लगवा दिए। लेकिन अनुभूति की पेड़ों के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ती चली गई कि वह खिलौने की जगह हमेशा पेड़ मांगने लगी।अनुभूति की मां निष्ठा ने अमर उजाला से बातचीत कर बताया कि उनकी बेटी को ना कपड़े का शौक है और ना ही खिलौने का यह हमसे सिर्फ पेड़ मांगती है। इसका मानना है कि कपड़े और खिलौने टूट जायेगे, लेकिन पेड़ सभी के काम आयेगे और सालों तक टिके रहेंगे।बच्ची की अनोखी जिद के चलते माता पिता भी इसके समर्थन में आ गए और अब तक उन्होंने बच्ची के साथ 638 पेड़ लगाएं है। इस परिवार का 50 हजार पेड़ लगाने का टार्गेट है। जो यह आगामी कुछ ही सालो में पूरा करना चाहते हैं। अनुभूति अभी दूसरी कक्षा में पढ़ती है। अपनी अनोखी जिद के चलते दूसरे बच्चों के लिय भी प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।।