छत्तीसगढ़ के कोरबा में सांप काटने के दौरान लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र के डोंगाघाट गांव से सामने आई है। यहां आठ माह की गर्भवती महिला को सांप ने काट लिया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के पति श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे खाना खाने के बाद कमरे पर सोने चले गए। उसकी पत्नी एक खाट पर अलग सोई हुई थी और वह अपने दो बच्चों को लेकर बेड पर अलग सोया हुआ था। रात लगभग 1:00 बजे जहरीले सांप ने उसकी पत्नी सुमन के काट लिया। हालत बिगड़ने का 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा की कर्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।