प्रयागराज: औरैया जिले के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की निर्मम हत्या पर अहिल्याबाई होलकर समाज सेवा समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया।उमेश पाल की हत्यारोपियों के खिलाफ फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अत्यंत सराहनीय है, पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर एक करोड़ रुपये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग रखी। पीड़ित परिवार अपने व बच्चो को जीवन यापन के लिए रुपयो ओर नौकरी की मांग कर रही हे उमेश पाल की मौत के बाद उनका सहारा छिन गया हे ओर कानून से हत्यारो के लिए फांसी की सजा की गुहार लगा रही हे.