उत्तर प्रदेश के कौशांबी मे चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन का सख्त आदेश है कि प्रत्याशियों द्वारा जितने भी वाहनों से प्रचार कराया जाएगा, उनकी पहले से ही स्थानीय तहसील प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। रविवार की रात एएसपी समर बहादुर और सीओ अभिषेक सिंह दलबल के साथ मगरोहनी में भ्रमण कर रहे थे।इस दौरान एएसपी ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर से अध्यक्ष पद के लिए खड़े निर्दल प्रत्याशी लोकेश कुमार का प्रचार कर रहे तीन वाहनों को देखा। मंझनपुर कोतवाल संतोष शर्मा ने बताया कि वाहनों को रोककर प्रचार की अनुमति संबंधित दस्तावेज मांगे गए। इस पर वाहन सवार कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में तीनों वाहनों को थाने पर लाकर सीज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे