मध्य प्रदेश के कटनी के मुंडवारा क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर के साथ चाकूबाजी का मामला सामने आया है। मजदूर छुट्टियों में अपने घर जा रहा था, इसी दौरान तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल और बैग छीनने की कोशिश की और पीछे से उसके हाथ में चाकू मार दिया। कर्नाटक से काम करके अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूर के साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना अंजाम देने की नियत से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। घायल युवक शहडोल का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसके हाथ में चाकू घुसी हुई थी। जैसे-तैसे युवक हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने युवक के हाथ से चाकू निकालते हुए उसका इलाज किया। जानकारी के मुताबिक घटना जीआरपी थाना क्षेत्र के मुड़वारा स्टेशन के पास की बताई जा रही है। युवक मुड़वारा स्टेशन से होते हुए साउथ स्टेशन जा रहा था। तभी तीन अज्ञात बदमाश युवक का पीछा करते हुए ब्रिज के ऊपर बैग और पैसे छिनने की कोशिश करने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित नीरज सिंह पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के शोर शराबा मचाते ही युवक भाग निकले, तो नीरज सिंह हाथ में लगी चाकू के साथ जिला अस्पताल जा पहुंचा, जहां पदस्थ चिकित्सक शशांक सोनी ने बताया कि युवक के हाथ में चाकू लगी थी, जिसे निकालते हुए कई टांके लगाने के साथ उसे भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में घायल हुए नीरज सिंह ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह कर्नाटक में काम करता है। छुट्टी लेकर घर लौट रहा था, गाड़ी मुड़वारा में आई तो साउथ स्टेशन जाते वक्त तीन लोगों ने मेरा बैग, मोबाइल, पर्स छीनने की कोशिश की। तभी मैं शोर मचाने लगा और आरोपियों ने मेरा मोबाइल छीनते वक्त पीछे से चाकू से हमला कर दिया था। मामला भले जीआरपी क्षेत्र का हो लेकिन कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू करवा दी है।