हरियाणा के करनाल में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज सालवन गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया। युवाओं और बुजुर्गों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी संदीप सिंह थाना प्रभारी मनोज वर्मा के साथ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।सालवन गांव के जगरूप, मोहन प्रकाश, गोपाला, श्यामा, राममेहर, रमलू आदि ने बताया कि रविवार को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने गांव की गलियों ने हथियार लहराते हुए जमकर हंगामा किया। करीब पंद्रह बाइकों पर सवार 30 से ज्यादा युवक शामिल थे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को पकड़ भी लिया। जिनको सीआईए के हवाले कर दिया था। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने पुलिस को कई नाम भी दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा कि कई जगह बदमाश दीवारों व जमीन पर गंडासी मारते हुए निकले। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया। वह किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि जाम की सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। रविवार को ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है। जो भी इस मामले में आरोपी होंगे। उनको गिरफ्तार जरूर किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।