हरियाणा के करनाल। सैनिक स्कूल में अंतर सदनीय त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के संतकुमार स्टेडियम में हो रहे खेलों में पहले दिन कई रोचक मुकाबले हुए। लड़कियों की लंबीकूद प्रतियोगिता में भूमिका विजेता रही। लड़कों की दौड़ में किंशुक, सुमित और वन्या प्रथम रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमांडर तेजिंदर सिंह गिल पहुंचे। उन्होंने मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खेलों को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल पूनिया ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी वरिष्ठ अध्यापक दिनेश शर्मा, संयोजक मुकेश शर्मा और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कनिष्ठ संवर्ग
– 100 मीटर दौड़ : किंशुक प्रथम, विद्यांशु द्वितीय, यश तृतीय।
अति कनिष्ठ संवर्ग
– 100 मीटर दौड़ : सुमित प्रथम, ऐश्वर्य द्वितीय, तक्षिस तृतीय।
– 400 मीटर दौड़ : वन्या प्रथम, अर्पिता द्वितीय, अनुष्का तृतीय।
– 400 मीटर ए डिवीजन : एकजोत प्रथम, शिवनारायण द्वितीय, अनुज तृतीय।
– 800 मीटर बी डिवीजन : आर्यन प्रथम, दिव्या द्वितीय, अभिजीत तृतीय।