उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीटी रोड चौड़ीकरण के बाद आठ गांव के कुछ लोगों ने इसके दोनों तरफ सर्विसलेन व दीवार निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है। इससे यहां काम बंद हो गया। वहीं, कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद एनएचएआई को काम पूरा कराने के लिए विशेष पुलिस दस्ता दिया गया है। अब एनएचएआई ने निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए अभियान शुरू किया है। एनएचएआई ने मंधना में रामा मेडिकल कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग के पास से कन्नौज, अलीगढ़ होते हुए जीटी रोड का चौड़ीकरण कराया है। इस रेलवे क्रॉसिंग से आईआईटी तक छह लेन के 90 मीटर के एलिवेटेड रोड का निर्माण रुका है वहीं, रामनगर सहित अमिलिया, तात्यागंज, रसूलपुर, अरौल, मिहुआ, हसौली काजीगंज, नारामऊ बांगर में सड़क के आसपास सर्विसलेन, दीवार निर्माण का कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
इससे यह काम रुक गया है। लोगों ने कई जगह अतिक्रमण कर गुमटियां, टट्टर शेड की दुकानें बना ली हैं। कमिश्नर ने दिए हैं कार्रवाई के साथ ही, ढाबों व गांवों के पास से सीधे जीटी रोड में आने के लिए अवैध कट बना लिए हैं। जानकारी कमिश्नर अमित गुप्ता ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एचएचएआई के अफसर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से मिले। उन्होंने सहयोग के लिए बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर पुलिस का संयुक्त दस्ता गठित किया है। अवैध कब्जे गिराने का काम शुरू किया एनएचएआई के साइट इंजीनियर अमन मित्तल ने बताया कि दस्ते से सहयोग से 17 व 18 अक्तूबर को रामनगर (मंधना) से चौबेपुर की तरफ बुलडोजर से अवैध कब्जे गिराने का काम शुरू किया गया है। दस्ते ने दो दिन में 40 से ज्यादा अतिक्रमण ढहाए और अवैध रैंप तोड़े गए।