कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे मौसम विभाग ने तापमान को लेकर बात काही हे अभी तापमान मे ब्दोत्तरी होगी लेकिन सुबह शाम ठंडक बनी रहेगी कानपुर में पिछले तीन दिनों तक चली चक्रवाती हवाओं का सिलसिला थम गया है। फिलहाल अगले 48 घंटे तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अब दिन में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। बीच-बीच में हवाएं चलने से नमी बनी रहेगी। इस बीच अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री और न्यूनतम 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 98 व न्यूनतम 47 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 8.2 किमी प्रति घंटा रही। बताया कि आठ मार्च के आसपास फिर से बादल आ सकते हैं