उत्तर प्रदेश के कानपुर में लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद खंड में सालारपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का काम होने से कानपुर से बाराबंकी-अयोध्या होकर चलने वाली सात ट्रेनें निर्धारित अवधि में बदले मार्ग से चलेंगी। 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर को लखनऊ, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 और 30 नवंबर को लखनऊ -गोंडा -गोरखपुर के रास्ते चलेंगी।
इसके तहत 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 23, 24, 26, 30 नवंबर और एक दिसंबर को, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 23, 24, 26, 28, 30 नवंबर और एक दिसंबर को, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 27 नवंबर को, 15668 कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 22 और 29 नवंबर को, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 25 नवंबर और दो दिसंबर को लखनऊ -सुल्तानपुर -जाफराबाद होकर चलेंगी।