उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा में कार सवार युवकों ने शनिवार रात कैफे संचालक ओम शुक्ला को मारपीट कर अपहरण कर लिया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस, स्वाट टीम और सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश शुरू की। इस बीच कैफे संचालक रविवार सुबह घर पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि बर्रा विश्व बैंक के ब्लॉक निवासी दो सगे भाइयों ने उनका अपहरण किया था। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक अन्य साथी की तलाश चल रही है। एसीपी नौबस्ता आशुतोष पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रजत गुप्ता और कार्तिक गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई है। पूछताछ ने उन्होंने बताया कि छह माह पहले उनके पिता की मृत्यु गई थी। दो साल से कैफे संचालक ओम शुक्ला उनकी मां से फोन पर बात करता था। कई बार दोनों भाइयों ने मना किया, लेकिन ओम शुक्ला किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं था, जबकि उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। ओम शुक्ला को अकेले में समझाने के लिए रजत और कार्तिक अपने दो दोस्तों अमन और रिषभ बाजपेई के साथ देर शाम उसके कैफे पर पहुंंच गए। बातचीत के दौरान बात बढ़ गई तो चारों ने मिलकर ओम शुक्ला की पिटाई कर दी। भीड़ लगने लगी तो वे ओम शुक्ला को कार में बैठाकर फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि ओम शुक्ला की सीडीआर से पता चला है कि उनके और भी कई युवतियों से संपर्क हैं। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
Great info and straight to the point. I don’t know if this is
truly the best place to ask but do you people have any ideea where to hire some professional writers?
Thank you 🙂
I like this site very much, Its a really nice berth to read
and get info..