उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले मे एक पत्नी अपने पति से तलाक मांगा पति के मना करने पर पत्नी ट्रेन से कटने पहुँच गयी कानपुर के कुली बाजार निवासी महिला ने बुधवार सुबह शौहर से झगड़ा कर तलाक मांगा। पति के मना करने पर महिला जान देने गोविंदपुरी स्टेशन की पटरियों के बीच जाकर खड़ी हो गई। ट्रेन आने से पहले वहां पहुंची आरपीएफ के सिपाही ने उसे ट्रैक से हटा लिया यहां पहुंचे पति ने बताया कि वह मानसिक बीमार है। बात-बात पर झगड़ा करती है। घर पर दो साल के बेटे और चार बेटियों को घर में छोड़कर चली आई थी। पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया। मानसिक रोगी होने की वजह से पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की पति से उसका ख्याल रखने को कहा