उत्तर प्रदेश के कानपुर बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर चौराहे के पास स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। मामले में ससुरालीजनों ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, वन विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात ऋषि सिंह मूल रूप से खीरी लखीमपुर के रहने वाले है। यहां सिंहपुर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट के टॉवर संख्या तीन के फ्लैट 302 में पत्नी प्रीति सिंह(35) और दो बच्चों के साथ रहते है। ऋषि सिंह ने पुलिस को बताया प्रीति ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिंदा होने की आस में आनन फानन में वह फंदे से उतारकर कल्याणपुर के हैलेट अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। जब कल्याणपुर के बैरी में रहने वाले ससुरालीजनों को तड़के चार बजे जानकारी मिली, तो वे प्रीति के शव को अपने घर ले आए। मृतका के पिता रूप सिंह का आरोप है कि दामाद ऋषि सिंह का चाल चलन ठीक नहीं है। इसी को लेकर उसने मेरी बेटी की हत्या की है। फिलहाल अपार्टमेंट जाकर फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है और प्रीती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया पति ऋषि पुलिस हिरासत में है और ससुरालीजनों की तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबिन कर रही हे