उत्तर प्रदेश के कानपुर के रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें हर उस रूट पर लोड का आकलन कर चलाई गई हैं, जिनमें दिवाली के आसपास आने जाने के लिए लंबी वेटिंग दिख रही है। कानपुर सेंट्रल से पुणे के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। गोविंदपुरी होकर आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए छठ पूजा पर ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 01037 एक नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को पुणे से सुबह 6:35 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01038 हर गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से दो से 30 नवंबर तक चलेगी।
सेंट्रल से यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी। इसमें दो एसी सेकेंड, छह एसी थर्ड, 10 स्लीपर कोच होंगे। छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मालदा टाउन रेलवे ने छठ पूजा के मद्देनजर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलाई है। ट्रेन नंबर 03435 सोमवार को 20 और 27 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे चलेगी। पटना होते हुए गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात 1:40 बजे आएगी और दोपहर साढ़े 12 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन में इतने कोच होंगे
वापसी
में ट्रेन 03436 आनंद विहार से 21 और 28 नवंबर मंगलवार को चलेगी। आनंद विहार से शाम साढ़े छह बजे चलेगी। देर रात 2:10 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। बुधवार को रात 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसमें चार एसी थर्ड, एक एसी सेकेंड एक,11 स्लीपर कोच होंगे।