उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ में बुधवार सुबह धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चमनगंज निवासी मोहम्मद वासिम की जाजमऊ के वाजिदपुर में धागा फैक्टरी है। बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लग गई। इसके थोड़ी देर बाद आग की लपटें निकलने लगीं तो इलाके में हड़कंप मच गया।दमकल की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्टरी में आग लगी थी। घटना में जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग से नुकसान का पता नहीं हो पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे