उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच स्टेशनों पर मशीने लगाई गयी चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के सभी पांच अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुरक्षा मशीनें लगाने का कार्य गुरुवार को किया गया। ये मेट्रो स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज व कानपुर सेंट्रल हैं। इनमें सुरक्षा व्यवस्था को प्रायोरिटी कॉरिडोर आईआईटी – मोतीझील की तर्ज पर चाक-चौबंद किया गया है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हमारी प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को इस प्रकार इंस्टॉल किया गया है कि कहीं कोई डार्क स्पॉट न रहे। स्टेशनों पर महिला सुरक्षाकर्मी और महिला हाउसकीपिंग स्टाफ की भी तैनाती होगी। कानपुर मेट्रो में कल चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक सारी व्यवस्था वके लिए मशीने लगाई गयी जिससे दुर्घटना से बचा जा सके मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था बड़ाई गयी