उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्पा सेंटरों में पुलिस ने छापा मारा, तो नजारा देखकर दंग रह गई। सीढि़यों से होकर अपार्टमेंट तक पहुंचने वाले रास्तों पर स्पा संचालकों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। स्पा सेंटरों के अंदर केबिन में गहरी नीले रंग की लाइटें जलती मिलीं। इन्हीं केबिनों के साथ ही वॉशरूम में भी शॉवर की सुविधा दी जाती थी।पुलिस को स्पा सेंटरों में काउंटर पर कुछ युवतियां खड़ीं मिलीं। इसी वेटिंग रूम में कुछ युवक अपनी बारी का इंतजार करते मिले। पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कुछ दूरी पर छोटे-छोटे केबिन में युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। केबिन के अंदर जमीन पर मोटे गद्दे बिछे मिले। पास ही रखे कई तरह के तेल बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सेंटर में आने वालों पर नजर रखी जा रही थी। जांच के लिए डीवीआर जब्त किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे