उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में होली और तरावीह की नमाज एक साथ है इसी को देखते हुए कानपुर पुलिस पूरे प्रशासन के साथ अलर्ट है और मुसिल्मों को भी सचेत किया गया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है इस बार 13 मार्च को होलिका दहन और मस्जिदों में तरावीह की नमाज एक साथ आयोजित होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। शहर में 100 मस्जिद ऐसी चिह्नित की गई हैं जहां पास में ही होलिका दहन कार्यक्रम होगा। 13 मार्च को होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मसवानपुर-जामा मस्जिद होते हुए जाने वाले जुलूस के समय लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 13 मार्च की रात को लगभग 250 मस्जिद ऐसी हैं, जहां तरावीह पढ़ी जाएगी और होलिका दहन का कार्यक्रम भी होगा। डीएम ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।जिससे किसी भी प्रकार का दंगा फसाद न हो सके