उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रनियां क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर रविवार की सुबह लगे जाम में फंसे नवनिर्वाचित सभासद ने सड़क किनारे खड़े ऑटो को हटाने के लिए चालक से कहा तो दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले।इससे दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला व कानपुर नगर के सरकारी अस्पताल भेजा है। मोहल्ले में तनाव के मद्देनजर पुलिस व पीएसी ने रूट मार्च मार्च किया। फोर्स भी तैनात किया गया है।रनियां नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ सरदार पटेल नगर से उमरन निवासी विशाल सिंह सभासद चुने गए हैं। रविवार को विशाल समर्थकों के साथ वार्ड के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने गए थेकार से लौटने के दौरान सड़क के किनारे खड़े ऑटो के चलते रनियां-शेरपुर मार्ग पर जाम लगा था। इस पर विशाल ने चालक से ऑटो हटाने को कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस पर चिटिकपुर मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करना शुरू किया, लेकिन मामला और बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में लात-घूसे और लाठी डंडों चले। हमले के दौरान सभासद पक्ष के तरौंदा गांव निवासी रामबहादुर सिंह, आशुतोष सिंह, अंकित सिंह, अमोल सिंह, शिवली के कुलदीप सिंह, जनक सिंह, रनियां के मोहम्मद एत्शान, उमरन के राजन सिंह, गौरन बिलई के शैलेंद्र सिंह घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से शेरपुर के अमित सिंह, मुकेश कुमार, गंगापुर के सुप्रीत सिंह घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल भेजा है।बवाल की सूचना पर मिलते ही मौके पर एएसपी राजेश पांडेय, सीओ प्रभात कुमार पहुंचे और पीएसी के साथ रूट मार्च किया। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व कानपुर नगर के सरकारी चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे