उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के संदलपुर। जगदीशपुर गांव से शादी से लौटे करीब 12 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए। इस पर परिजनों ने निजी व सरकारी अस्पताल में सभी का उपचार कराया। चार की हालत गंभीर होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जानकारी पर स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की जांच कर दवाएं दीं।थाना मंगलपुर के जगदीशपुर गांव से जयनारायण कठेरिया के पुत्र मीनू की बरात तीन मई को भोगनीपुर के पंच गांव में गई थी। जहां विवाह के बाद चार मई को बरात वापस गांव लौट आई। बरात में शामिल कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई।इसमें गांव निवासी रवि (18), किशन (21), मोनू (23), दीपक (36), सोनू (28), मिथुन (23), शिवम (43), मनोज (18), शिवा (23), विजय (34), भोलू (38) समेत कई अन्य बीमार हो गए। इनका प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया गया।चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जानकारी पर स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने रविवार को गांव पहुंचकर लोगों की जांच करने के साथ दवाएं दीं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
I was reading through some of your content on this site and I believe this website is real
informative! Retain putting up.Blog monetyze