उत्तर प्रदेश के कानपुर रनियां। मैथा-रनियां मार्ग पर सोमवार की देर रात नारी खेत गांव के पास एक पिकअप में अचानक आग लग गई। हादसे में चालक झुलस गया। किसी तरह उसने खिड़की से कूदकर जान बचाई। दमकल जवानों ने आग काबू पाया। कानपुर बर्रा निवासी विमल अवस्थी भाड़े पर निजी पिकअप चलाते हैं। सोमवार की देर रात एक बजे उनका भाई गौरव अवस्थी पिकअप लेकर दोस्त मोनू तिवारी के यहां गेहूं लेने मैथा जा रहा था। नारी खेत गांव के पास पहुंचते ही पातापिकअप में अचानक आग लग गई। चालक गौरव कुछ समझ इससे पहले केबिन लपटों से घिर गया। इससे वह झुलस गया। किसी तरह से उसने खिड़की से कूदकर जान बचाई। इधर राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना दी।
माती से फायर टैंकर लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग काबू की। झुलसे चालक को पुलिस से जिला अस्पताल भेजा। वहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उसे कानपुर भेजा गया है। विमल अवस्थी ने पुलिस को बताया कि पिकअप खाली था। शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग से पिकअप जल गया। लपटों की चपेट में आकर चालक झुलस गया। रनिया। थाना क्षेत्र के रनियां पड़ाव में मंगलवार की दोपहर अकबरपुर से कानपुर लेन पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मुक्तापुर निवासी श्याम बिहारी (35) को टक्कर मार दी। हादसे में श्याम बिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी पुलिस मामले की जांच कर रही हे