उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात मे लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग अभी से परेशान होने लगे हे लोगो का अनुमान हे दो-चार दिन मे ही पारा 40 के पर होगा पिछले सात दिन से बढ़ रहा तापमान गुरुवार को 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को दोपहर में घरों में ही रहने को मजबूर किया। काम से बाहर गए लोग सिर व चेहरा ढक कर निकले। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को 5.9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम हवा चली। अगले पांच दिनों में हल्के से माध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। शुक्रवार को तेज हवा चलने की संभावना है। शराब, चाय, कॉफी व शीतल पेय पदार्थ का सेवन करने से बचें। उच्च प्रोटिन वाले भोजन से बचें और बासी भोजन बिल्कुल न खाएं। अपने बच्चों और पशुओं को खड़ी वाहनों के अंदर न छोडें। गर्मी से बचने के लिए यह करें उपायसफर में अपने साथ पीने का पानी रखें और पर्याप्त और नियमित अंतराल पर इसे पीते रहें। पानी की कमी को दूर रखने के लिए ओआरएस घोल, नारियल पानी, लस्सी, नींबू पानी, छाछ, आम का पन्ना आदि पेय पदार्थ का इस्तेमाल करें।