उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवली। छह संरक्षित पशुओं को कटाने के बाद मांस व पशुओं के सिर लोडर में लेकर जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इसी बीच लोडर पर सवार लोग वहां से भाग गए।संरक्षित पशु काटे जाने से नाराज बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एक प्रधान पर मांस तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगाया। प्रधान को पकड़ने की मांग करते हुए मौके और थाने में हंगामा किया।सीओ ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। औनहा चौकी प्रभारी ने मांस तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।शिवली की औनहा चौकी क्षेत्र में मंगलवार की तड़के एक लोडर को जाता देख खलकपुर गांव के शीलू ने रोका। साथ ही फोन करके ग्रामीणों को बुलाया। जब तक लोग वहां जुटते मौके की नजाकत भांप चालक और तस्कर भाग निकले।इसके बाद मौके पर पहुंचे औनहा व खलकपुर के ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोडर को घेर कर हंगामा किया। साथ ही एक ग्राम प्रधान पर संरक्षित मवेशी के मांस के तस्करों से सांठगांठ होने का आरोप लगाया और उसे पकड़ने की मांग की।बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हंगामा करने की सूचना पर औनहा चौकी प्रभारी करवेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कलाम मौके पर पहुंचे और मांस तस्करों की तलाश की। हालांकि वह हाथ नहीं लगे।इधर, सूचना पर बजरंग दल के जिलामंत्री विपिन शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, शशिकांत बाजपेयी,शनि सिंह, सुमित, शानू, चंद्रभूषण सिंह, ज्ञानू सिंह व अनुराग बाजपेई ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामजी अग्निहोत्री भी मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक डॉ. पंकज सचान, डॉ. श्याम त्रिपाठी, डॉ. रुचि ने पशुओं का पोस्टमार्टम किया। मांस को परीक्षण के लिए आगरा की लैब भेजा गया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे