उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर निवासी अशोक गुप्ता की रनियां के धंजुआ पहाड़पुर रोड पर माइक्रोनी बनाने की फैक्टरी है। शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार हवा के कारण टिन शेड की कुछ चादरें जमीन पर आ गिरीं। बारिश की आशंका को देखते हुए मशीन पर काम करने वाले देवकली धंजुआ पहाड़पुर निवासी देवी प्रसाद (47) को एक अन्य साथी के साथ शेड को सही करने के लिए ऊपर चढ़ा दिया गया।इस दौरान आए तेज हवा के झोंके से टिन शेड उड़ा और झटके से देवी प्रसाद करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे जमीन पर आ गिरा। इस पर फैक्टरी मालिक का बेटा विक्की घायल देवी प्रसाद को काकादेव कानपुर नगर के एक निजी अस्पताल ले गया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि मजदूर का शव अभी हैलट की मोर्चरी में रखवाया गया है। उधर, देवी प्रसाद की मौत से आक्रोशित परिजनों ने फैक्टरी में हंगामा किया।