उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के भंदेमऊ गांव निवासी मजदूर विद्यासागर कुशवाहा (55) के परिवार में पत्नी माया देवी (49), बेटा मनोज (18), पंकज (15), शोभित (10), कुलदीप (6), पूजा (11) हैं। परिजनों के अनुसार विद्यासागर बलकट पर खेती किसानी करते थे।पिछले दो साल से खेती में नुकसान होने से आर्थिक तंगी चल रही थी। परिवार के भरण पोषण में समस्या आ रही थी। शनिवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद विद्यासागर घर से निकल गए और रात तक वापस नहीं आए। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी।रविवार सुबह गांव के बाहर बबूल के पेड़ में रस्सी के फंदे से उनका शव लटका दिखा। मौके पर पहुंचे परिजन बिलख पड़े। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। मंगलपुर थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर किसान के जान देने की बात सामने आई है पुलिस मामले जांच कर रही हे



































I’m really impressed along with your writing abilities as neatly as with the structure on your blog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it’s rare to look a great blog like this one these days!